टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इन दिनों कलर्स के मशहूर सीरियल नागिन में यामिनी रहेजा के रोल में नजर आ रही हैं. एक एक्सीडेंट में अपना पैर गंवाने के बावजूद सुधा को आसमान की बुलंदियां छूने की जिद थी. नकली पैर से सुधा स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं.