सीरियल स्वाभिमान और दिल से दिल तक का महासंगम एपिसोड चल रहा है. जिसमें पार्थ-शोरवरी, कुणाल-मेघना और अमन- टेनी रिजार्ट पहुंचे हैं. वहां पार्थ और शोरवरी रोमांटिक हो रहे हैं और बारिश के मौसम में कपल डांस कर रहे हैं. इसी बीच टेनी बताती है कि कुछ लोग कुणाल और मेघना को मारने की साजिश कर रहे हैं.