कुणाल और मेघना हो रहे हैं रोमांटिक. कुणाल ने खासतौर पर मेघना के लिए 21 डिश मंगवाई थी. दरअसल मेघना को अगले दिन तीज का व्रत रखना था. तो उसे परेशानी न हो इसके लिए कुणाल ने मेघना के लिए 21 डिश बनवाईं और सभी को अपने हाथ से खिलाया. वहीं तीज के लिए मेघना एकदम दुल्हन की तरह सजकर आई हैं. अब हम तो यही कहेंगे कि इनका रोमांस ऐसे ही बरकरार रहे!