टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी अपने पापा के साथ मुंबई के बीच पर सफाई अभियान चलाती नजर आईं. उन्होंने सफाई के साथ साथ देशवासियों को संदेश भी दिया. उन्होंने कहा 140 करोड़ की आबादी में अगर हम सब मिल कर प्रण करें तो सफाई हमेशा बनी रहेगी. हम शुरू करते हैं और अगर हम ही खत्म कर देंगे तो फिर गंदगी कहां से आएगी.
Tv serial actress digangana suryavanshi 2 october encourage indian people to spread cleanliness