टीवी सीरियल उड़ान में सच्चाई की जीत होती हुई नजर आ रही है. इमली और गुमान की हार साफ नजर आ रही है. शो अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. जहा गुमान के अभिमान का अंत हो रहा है. साथ ही इमली की भी हार साफ नजर आ रही है. चकोर जहां एक तरफ इमली से वत्सला के साथ हुए दुर्व्यवहार का बदला ले रही होती हैं वहीं दूसरी तरफ गुमान सिंह इसमें बाधा डालने की कोशिश करते हैं. मगर इसी बीच वहां पर सूरज की एंट्री हो जाती है. सूरज की एंट्री के साथ ही गुमान सिंह का पूरा अभिमान निकल जाता है.
In tv serial Udaan Imli and Gumaan are getting punishment for their previous misbehaves. Chakor is puniushing imli and sooraj too have entered and punishing gumaan. The serial is giving message that at the end always the goodness wins.