सास, बहू और बेटियां में एकसाथ देखिए सभी टीवी सीरियल्स के अपडेट. सीरियल इश्कबाज में आज अनिका की किसी ने क्लास लगा दी है. दरअसल, शिवाय ने अनिका से कहा था कि साहिल मुंबई के टॉप इंग्लिश मीडियम स्कल में पढ़े जहां सारा ओबेरॉय परिवार पढ़ा है, लेकिन अनिका को ये मंजूर नहीं. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. लेकिन रास्ते में गाड़ी टकराने से उनका हो गया है, एक ऐसी महिला से पंगा, जिससे वे कुछ ही देर में मिलने वाली हैं.
सीरियल नामकरण में अवनि की दुनिया लगभग तबाह हो चुकी है. दरअसल, उनके नील ने कर ली है मिताली से शादी. ये सब देखकर अवनि की आंखों से आंसू आ गए. नील भी वैसे कम बेचैन नहीं हैं. तो देखिए कैसे नील और अवनि की इस लव स्टोरी का हैप्पी एंडिंग होता है.