'वो अपना सा' के सेट पर मनाया जा रहा है होली का त्योहार. होली में फिर से टकरा जाती है निशा और जाहनवी. इस होली में निशा का अलग ही रंग देखने को मिला. दरअसल निशा अपने पति के साथ होली खेलना चाहती है पर उनके पति उनके साथ होली खेलना नहीं चाहते भड़क पड़ते हैं निशा पर, उनकी ये बहस सुन लेती हैं. जाहनवी की बहन सुरभि सब सुन लेती है और समझ जाती है कि आदित्य शादीशुदा तो पर अपनी बीवी से दुखी है.