ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की बहन कीर्ति को तो आपने देखा ही होगा. सास बहू और बेटियां के साथ अब कीर्ति यानी मोहिना सिंह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. दरअसल, मोहिना ने एक डांस फोटोशूट कराया है जिसमें उनकी अदा और जलवे देखकर सभी चौंक जाएंगे. फोटोग्राफर मोहित हुलानी ने उनको इस शूट में एक डांस दीवा के तौर पर पेश किया है. इस वीडियो में मोहिना ने कई हिट गानों पर डांस किया है. वैसे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मोहिना ने एक छोटा सी वीडियो शेयर किया था जिसे खूब लाइक्स मिले थे.