ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस बार नायरा ससुराल में अपनी पहली तीज मनाएगी. बेशक इसकी तैयारी पूरे जोर पर है. जहां नायरा सोलह श्रृंगार किए दिख रही हैं वहीं कार्तिक को रोमांस सूझ रहा है. पति से अलग सखियों के बीच वैसे भी नायरा का मन कहां लगेगा. अब ये तीज नायरा की जिंदगी में नई बहार लाती है या नया ट्विस्ट, ये देखने वाली बात होगी!