ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा बहुत परेशान है. उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है. दरअसल नायरा की ननद कीर्ति को हो गया है उसके भाई नक्ष से प्यार. लेकिन दादी को ये रिश्ता मंजूर नहीं है. यही नहीं, इसका कसूरवार वह नायरा को मानते हुए उसे खरी खोटी सुना देती है. ये बात नक्ष को अच्छी नहीं लगती और वह घर से बाहर निकल जाता है. इसी परेशानी में उसका एक्सीडेंट हो जाता है और बहन नायरा इस बात से बेहद दुखी है.