टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में एक और ट्विस्ट आ गया है. रमन, रोशनी के दुश्मनों का पता लगा रहे थे. इस दौरान भाग दौड़ में राघव की एक्सीडेंट में मौत हो गई. दरअसल राघव से रौशनी के दुश्मनों का राज उगलवाने के लिए रमन उसका पीछा कर रहे थे. इस दौरान सड़क पार करते समय राघव का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई. राघव ने रोशनी को मारने की कोशिश भी की थी और इसी के साथ कई सारे राज जो रौशनी के दुश्मनों के सिलसिले में राघव को पता थे वो भी राघव की मौत के साथ दफन हो गए.