'ये हैं मोहब्बतें' में आदि अपनी आशिकी के रंग में रंगे हुए हैं. इशिता के लाडले आदि ने आलिया को दिया सरप्राइज. शो के इस वीडियो में सारी महिलाओं ने कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है. बता दें कि शगुन के बेबी के लिए एक खास कार्यक्रम रखा है जिसमें आदि और रोमी रूप बदल कर आते हैं.