टीवी शो सूफियाना प्यार मेरा में दिख रहा है जारून और सल्तनत का रोमांस. मौका है जारून और सल्तनत के संगीत का, हुई है जबरदस्त सजावट और इस खूबसूरत मौके पर सल्तनत फरमा रही हैं अपने प्रेमी जारून संग इश्क. हालांकि दोनों की इस प्यारी सी मोहब्बत का सीधा असर पड़ रहा है सल्तनत की बहन कायनात पर. ऐसा लगता नहीं है कि कायनात को अपनी बहन की खुशियां रास आ रही हैं.
Kaynat feeling jealous from Zaroon and Kaynat Love. Looking at them in Sangeet Ceremony.