सीधी बात के इस एपिसोड में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से खास बातचीत का दूसरा भाग देख सकते हैं. एस जयशंकर भारत की विदेश नीति में आए बदलाव, PM मोदी के US दौरे, G20 और चीन जैसे मुद्दों पर सवाल के क्या जवाब देंगे? देखिए जयशंकर के साथ 'सीधी बात' का दूसरा भाग, सुधीर चौधरी के साथ.