'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चार पीढ़ी देश पर शासन करने वाले ये लोग घड़ियाली आंसू बहाने वाले ढोंगी लोग हैं. चुनाव के समय तेल की कीमतों के कम होने की बात पर 'सीधी बात' में प्रधान ने कहा कि तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं. पिछले दिनों में बाजार की स्थिति के कारण हमें तेल की बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ा. ईरान-अमेरिका विवाद के कारण भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. लेकिन आज दाम नियंत्रण में हैं.
Union Minister of Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan, in Aajtak programme seedhi baat attacked Congress Vice President Rahul Gandhi for his language. Pradhan claim that India got a waiver from the US to buy oil from Iran because of Prime Minister Narendra Modi forceful campaign. The US on Friday granted an exemption to eight countries including India to continue buying oil from Iran. USA sanctions on Iran will come in effect on November 5.