बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में पहुंचे. इस कार्यक्रम में तेजप्रताप विवाद पर तेजस्वी ने कहा, 'भाइयों में मतभेद के लिए ट्वीट मामले को तूल दिया गया. तरह तरह के लोग हैं जो चाहते हैं कि डिफ्रेंस क्रिएट किया जाए. ये तो अच्छा है कि वो (तेजप्रताप) चाहते कि ऐसे लोग कामयाब न हों. पार्टी से ऐसे लोगों को बाहर किया जाएगा.'