कोल स्मगलिंग केस में सीबीआई जांच की आंच ने बंगाल की चुनावी सियासत में खलबली मचा रखी है. ममता बनर्जी के परिवार पर कोयले की तस्करी के आरोप, कालिख बनकर लगे हुए हैं. आज सीबीआई ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची. सीबीआई ने ममता बनर्जी की बहू और अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की. लेकिन सीबीआई जब अभिषेक के घर पहुंची, उसके ठीक पहले ही ममता बनर्जी अभिषेक के घर पहुंच गईं. ममता बनर्जी का अभिषेक के घर पहुंचना, सीधे तौर पर ये संदेश देना है कि सीबीआई की इस लड़ाई में ममता बनर्जी भतीजे अभिषेक के साथ खुलकर खड़ी हैं. क्यों सुलगी है सियासत, देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.