देश की सांप्रदायिक सियासत में अब बुलडोजर सबसे बड़ा हथियार बन चुका है. मंदिर हो या फिर मस्जिद अब बुलडोजर हर कहीं खड़ा है. जहांगीर पुरी में मस्जिद के बाहर अवैध निर्माण हटाने को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हुआ तो आज वहीं अलवर में अवैध निर्माण को लेकर 300 साल पुराना मंदिर गिरा दिया गया जो कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी के एक्शन पर सवाल खड़े कर रही है उसी कांग्रेस से सुर राजस्थान में हुई कार्रवाई में बदले हुए हैं, जिसने पूरे देश की सियासत को गर्म कर दिया है. सवाल यही खड़ा हो रहा है कि क्या जहांगीरपुरी के बदले की कार्रवाई अलवर में नजर आई? देखें शंखनाद का ये एपिसोड.
Bulldozer has now become the biggest weapon in the country's communal politics. Whether it is a temple or a mosque, now bulldozer action has become a common process of legal proceedings. In Jahangir Puri, the opposition attacked the BJP for removing the illegal construction outside the mosque, while today a 300-year-old temple was demolished in Alwar over the illegal construction, which is questioning the BJP's action in Delhi. The question being raised is whether the action of Jahangirpuri's revenge was seen in Alwar? Watch this episode of Shankhnaad.