महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक यूपी से लेकर राजस्थान तक धर्म पर आर-पार की सियासत जारी है. औरंगजेब को लेकर शुरू हुई बयानबाजी हिंसा तक पहुंची तो यूपी में संभल की मस्जिद की सियासत मेलों पर रोक तक जा पहुंची. एक तरफ सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले मेले पर संभल में रोक लगी तो बहराइच में दरगाह मेले पर रोक की मांग उठने लगी. इस मांग के बीच योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विदेशी आक्रांताओं पर महिमामंडल को लेकर सवाल खड़े किए. देखें शंखनाद.