अपराध रोकने के लिए एनकाउंटर का सहारा क्यों? न्याय की उम्मीद कोर्ट से जनता को होती है, पुलिस से जांच की, कानून व्यवस्था सुधारने की. शंखनाद आज उस आवाज के खिलाफ जो कहती है कि अपराध रोकने का एकमात्र तरीका है. अपराधियों का एनकाउंटर, सुनने में अजीब लग रहा है मगर बिहार में बीजेपी के विधायक यही चाहते हैं कि बिहार में अपराधियों की गाड़ी पलटनी बहुत जरूरी है. बीजेपी विधायक खुल्लम खुल्ला मांग कर रहे हैं कि बिहार को अपराध मुक्त करने के लिए एनकाउंटर बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं, बीजेपी के नेताओं की तर्ज पर आरजेडी के विधायक भी कह रहे हैं कि एनकाउंटर तो हो मगर जाति धर्म देखकर न किया जाए. देखें शंखनाद, सईद अंसारी के साथ.