यूं तो बिहार में बहुत सारे खस्ताहाल अस्पताल देखे हैं, लेकिन इस वीडियो में जो अस्पताल हम दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा. यकीन नहीं होगा कि जिन दुकानों में परचून का सामान बिकना था, वहां अस्पताल चल रहा है. भरोसा नहीं कर पाएंगे कि 6 बाइ 8 की दुकानों में इलाज भी होता है, ऑपरेशन भी होता है, वहीं कोरोना की वैक्सीन का स्टोर भी है. अव्यवस्था और बदहाली की ये तस्वीर बिहार के सहरसा की है. देखें शंखनाद.
In this episode of Shanknad, we will talk about the crumbling infrastructure of Bihar's healthcare system. We will show you some ground reports from Bihar that will expose the reality of hospitals in Bihar.