दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया है. सूत्रों के अनुसार, एक सीएम और एक डेप्युटी सीएम बनाए जाएंगे, जो चुने हुए विधायकों में से ही होंगे. किसी सांसद को सीएम नहीं बनाया जाएगा. महिला विधायक भी मुख्यमंत्री बन सकती हैं. सोशल इंजीनियरिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. जाति और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की जाएगी. इस फैसले से दिल्ली की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं.