बीजेपी ने बीते 17 दिन में 5 लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान कर 2024 की राजनीति की अलग बिसात बिछा दी है. आज तो मोदी सरकार ने एक साथ तीन भारत रत्न का एलान किया. सबसे बड़ी बात ये कि तीनों शख्सियत किसी ना किसी रूप में कांग्रेस से जुड़ी रही हैं. देखें शंखनाद.