बंगाल की सियासत महापुरुषों के इर्द गिर्द घूम रही है, बंगाल में महापुरुषों पर हक जताने की कोशिशें हो रही हैं, बीजेपी आरोप लगा रही है कि महापुरुषों के आदर्शों को टीएमसी संभाल नहीं सकी, महापुरुषों की विरासत को टीएमसी ने अनदेखा किया, तो टीएमसी कह रही है कि जो बंगाल के महापुरुषों को नहीं जानते, बंगाल की संस्कृति को नहीं जानते, वो बंगाल में महापुरुषों की बात करके चुनावी स्टंट दिखा रहे हैं. देखें शंखनाद.