मौजूदा सियासत में बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों से जहां एक और नई सियासत निकल कर आ रही है. आज दिनभर नीति आयोग की बैठक को लेकर जमकर घमासान हुआ. नीतीश कुमार के बैठक में ना शामिल होने के लेकर सियासत हुई तो ममता ने बैठक में माइक बंद करने का आरोप लगाया. देखें शंखनाद.