यूपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, मगर चुनावी रार, और बयानों में धार तेज होती जा रही है. एक ओर अखिलेश का बयान आता है तो CM योगी की तरफ से पलटवार आता है. आलम ये है कि दोनों ओर से सियासी बयानों के बाण चल रहे हैं. देखें शंखनाद.