बारिश में विभिन्न राज्यों ने भयंकर कहर मचाया हुआ है. बिहार के कई जिले बारिश में डूब गए हैं. नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बहकर पानी बिहार के रक्सौल को डुबाने पर आमादा है. 4 लेन का पुल बर्बाद हो गया. बिहार की तरह की बिलख रहे हैं उत्तर प्रदेश के कई जिले बिलख रहे हैं. महाराजगंज में पानी ने बर्बादी के निशान दिए हैं...लोग यूं निकलते हैं गर्दन तक पानी में जान बचाते हुए. आते हुए जाते हुए अपनी बेबसी पर खिसियाते हुए. देखें वीडियो.