बाबा विश्वनाथ के प्रांगण में बने ज्ञानवापी पर इन दिनों काशी में हलचल बढ़ी हुई है. कुछ इस तरह से कि घाट तो सो जाते हैं, मगर रात भर जागती हैं घाट की सीढ़ियां, ये जानने के लिए कि ज्ञानवापी के भीतर मिली आकृति का सच क्या है? इसके साथ ही नया दावा हुआ है कि तहखाने के भीतर एक और शिवलिंग है. अब ये मसला और बड़ा होना तय है. सर्वे, साक्ष्य और सच की लड़ाई में उलझे ज्ञानवापी केस में ये नया मोड़ आ गया है. इस मुद्दे पर देखें सीधे वाराणसी के अस्सी घाट से चित्रा त्रिपाठी के साथ शंखनाद एक्सक्लूसिव.
Gyanvapi Masjid Dispute: What is the truth of 'Shivling' that was found inside Gyanvapi Mosque? A new claim has been made in this case that there is another Shivling inside the basement. Now, this issue is bound to get bigger. This new twist has come in the Gyanvapi case which is already entangled in the battle of survey, evidence, and truth. Watch Shankhnaad Exclusive with Chitra Tripathi from Varanasi.