आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर एक बार फिर हिन्दू बनाम हिन्दुत्व का सियासी विवाद सामने आ गया. राहुल गांधी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि एक हिन्दुत्ववादी ने महात्मा गांधी की हत्या की और सभी हिन्दुत्ववादियों को लगता है कि महात्मा गांधी नहीं रहे. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी 2014 से पुराना रिकॉर्ड बजा रहे हैं. उन्हें हिन्दुओं का अपमान करके खुशी मिलती है. वहीं, शिवसेना ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा है कि असली हिन्दुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता ना की गांधी को. देखें शंखनाद का ये एपिसोड.
Today, on the 74th death anniversary of the Father of the Nation Mahatma Gandhi, Hindutva became a political controversy. Congress leader Rahul Gandhi, while paying tribute to Bapu, wrote in a tweet that a Hindutvawadi killed Mahatma Gandhi and all Hindutvawadis think that Mahatma Gandhi is no more. After this tweet of Rahul Gandhi, BJP has expressed strong objection. Watch this episode of Shankhnaad.