लोकसभा चुनाव में 166 दिन बचे हैं, और जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, चुनावी राजनीति का रंग गहरा होता जा रहा है, फिलहाल सनातन को लेकर संग्राम मचा हुआ है, विपक्ष ने जो महागठबंधन बनाया है उसमें डीएमके भी शामिल है, और डीएमके के नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने सनातन को खत्म कर देने वाला बयान दिया था. अब उसी डीएमके के दूसरे नेता ए राजा ने सनातन को खत्म करने वाला बयान दिया है. देखें ये वीडियो.
166 days are left for the Lok Sabha elections, and as the elections are coming closer, the color of electoral politics is getting darker, at present there is a fight over Sanatan, DMK is also included in the grand alliance formed by the opposition, and DMK Udhayanidhi, leader of RSS and minister in Tamil Nadu government, had given a statement to destroy Sanatan. Watch this video.