यूपी में धर्मयुद्ध की सियासत छिड़ी हुई है. यूपी के मुजफ्फरनगर में कल किसान महापंचायत होनी है और इस महापंचायत से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मंच तैयार है, किसान मुजफ्फरनगर के लिए कूच कर चुके हैं. इस पंचायत को धर्मयुद्ध बताकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान हो चुका है. वहीं, औवैसी अब अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन वो इसे फैजाबाद बता रहे हैं, जिसे लेकर घमासान तेज हो गया है. इसके अलावा झारखंड में नमाज और हनुमान चालीसा को लेकर पॉलिटिक्स चल रही है. देखें शंखनाद.
The Samyukta Kisan Morcha, an umbrella organisation of farmers protesting against the Centre's three farm laws, has organised a mega mahapanchayat in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar on Sunday. Meanwhile, politics emerge over Owaisi for addressing Ayodhya as Faizabad. Watch this bulletin.