लखीमपुर में मचा हंगामा और बवाल शांत पड़ रहा है क्योंकि सरकार की ओर से ऐसा मास्टर प्लान बनाया गया जिसने लखीमपुर से उठी आक्रोश की आवाज को शांत कर दिया. जब लग रहा था कि 8 लोगों की मौत पर हंगामा और बढ़ेगा ठीक उसी वक्त एडीजी के साथ राकेश टिकैत सामने आए, राकेश टिकैत ने ही बताया कि विवाद आगे न बढ़े इसके लिए बीच का रास्ता निकाल लिया गया है. पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान हुआ और दोषियों को न बख्शने का वादा किया गया. लखीमपुर की घटना के बाद सरकार को भी खतरे का अंदेशा था. लिहाजा सरकार सतर्क हो गई और हिंसा और हालात को काबू करने के लिए कई मोर्चे पर एक साथ एक्शन शुरू कर दिया. देखें शंखनाद.
The ruckus in Lakhimpur is calming down because the government prepared a master plan. It seemed like the uproar over the death of 8 people would increase, but the government sent farmer leader Rakesh Tikait along with the ADG who helped cool down the matter. Compensation was announced to the victims and the govt assured them that an investigation will be held and culprits will not be spared.