दिल्ली के चुनावी दंगल में एक बार फिर शराब घोटाले की गूंज है. CAG की रिपोर्ट का हवाला देकर BJP फिर से AAP पर हमलावर हो गई है. इस घोटाले से दिल्ली को 2 हजार करोड़ से ज्यादा के नुकसान का आरोप लगा रही ही है. कांग्रेस को भी इस बहाने केजरीवाल पर हमला करने का मौका मिल गया. देखें शंखनाद.