प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली मालदीव की मंत्री मरियम शिउना को कैबिनेट से सस्पेंड कर दिया गया है. खबरों की मानें तो शिउना के अलावा दो और नेताओं माल्शा और हसन जिहान को भी सस्पेंड किया गया है. इस एक्शन के कुछ देर पहले मालदीव सरकार ने बयान जारी कर इस मामले पर सफाई दी थी. देैखें शंखनाद.
Maldives government has suspended its minister Mariyam Shiuna over derogatory remarks against PM Modi. According to reports, along with Shiuna, two other ministers Malsha and Hasan Jihan have also been suspended. Watch Shankhnaad.