सिर्फ 23 दिन बाकी हैं,बंगाल के चुनावी समर के शुरु होने में लेकिन इस शुरुआत के पहले टीएमसी और बीजेपी शंखनाद कर रहे हैं अपनी अपनी जीत का. दावे कर रहे हैं कि कौन कितनी सीटें जीतेगा? बीजेपी 200 पार के नारे लगा रही है तो टीएमसी कह रही है कि बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी. ममता बनर्जी के चुनावी चाणक्य प्रशांत किशोर ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर बीजेपी 100 सीटों के ऊपर गई तो वो हमेशा के लिए अपना काम छोड़ देंगे. इन सबके बीच नंदीग्राम बंगाल के समर का कुरुक्षेत्र बना हुआ है, कयास हैं कि यहां से ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ेंगे. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.