अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता की दहशतगर्दी की तस्वीरें पूरी दुनिया देख रही है. ऐसे में भारत ने तालिबान को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में कहा है कि आतंकवाद किसी भी कीमत पर हिंदुस्तान को मंजूर नहीं. अफगानिस्तान में पाकिस्तान साजिश को पूरी दुनिया ने देखा. आंतकवाद को पालने वाले पाकिस्तान की मदद से अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा किया. जहां चीन का भी दोहरा चरित्र दुनिया के सामने आ चुका है. ड्रैगन अब खुलकर तालिबान का समर्थन कर रहा है. देखें शंखनाद में ये खास रिपोर्ट.
The whole world is seeing the terror of the Taliban in Afghanistan. The whole world saw the Pakistan conspiracy in Afghanistan. Taliban occupied Afghanistan with the help of Pakistan. Not only Pakistan but the true character of China has also been revealed. China is now openly supporting the Taliban. Watch Shankhnaad.