देश को ऐसे संकट काल से उबारने के लिए राज्य सरकारें लगातार कोशिश में जुटी हुई हैं. और अब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर इस आपदा से निपटने के लिए एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश में कोरोना के हालात पर आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. फिर कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूदा स्थिति चर्चा की. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi held multiple meetings today to review the spiraling Coronavirus situation in India. The Prime Minister held a meeting with Chief Ministers of 10 states that have a high caseload and pressure on the healthcare infrastructure. Modi also held a meet with leading oxygen manufacturers across the country. Watch the video to know more.