उत्तर प्रदेश के 24 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी मार शहर-शहर पर पड़ रही है. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों के पानी ने कहर बरपा रखा है. कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूबे हैं. हजारों लोग बाढ़ की चपेट में फंसे हैं. हालात इतने खराब हैं कि खाना-पानी तक मुश्किल से मिल पा रहा है. साफ है कि गंगा-यमुना के उफान ने इन दिनों पूरे प्रयागराज में कोहराम मचा रखा है. वाराणसी में भी गंगा नदी रौद्र रूप दिखा रही हैं. जलस्तर बढ़ने के बाद वाराणसी में गंगा अलग-अलग रास्तों से शहर में दाखिल हो चुकी है. गांवों का हाल तो और खराब है. बाढ़ से घिरे गांव के लोग घर-बार छोड़ने को मजबूर हैं. बाढ़ से बर्बादी झेल रहे लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है. देखें शंखनाद.
Over 600 villages in 24 districts of Uttar Pradesh are affected by floods, Chief Minister Yogi Adityanath said on Friday, and directed officials to help people on war-footing. UP Chief Minister Yogi Adityanath visits the flood-affected areas in Varanasi. NDRF team distribute relief material among flood-affected people at Chhota Bahgara, in Prayagraj.