Ukraine-Russia War: यूक्रेन जंग के मैदान में तब्दील हो चुका है. रूस और यूक्रेन के बीच आर पार की जंग जारी है. युक्रेन के युद्ध के मैदान से आजतक हर खबर आजतक सबसे सटीक और सबसे पहले आप तक पहुंचा रहा है. कीव से लेकर मारियोपोल तक तबाही का मंजर है. आज यूक्रेन की जंग का तीसरा दिन है जहां पूरी लड़ाई यूक्रेन की राजधानी कीव पर आकर रूक गई है. कीव धमाकों से गूंज रहा है और सवाल यही है कि आखिर कितने दिनों से यूक्रेन कीव को बचा पाएगा। इसीपर देखें आजतक का शो शंखनाद.
Russia-Ukraine Crisis: Today is the third day of Russia's attack over Ukraine. Meanwhile question arise that Will Russia not stop until it covers all Ukraine. Watch video to know more.