आज छोटे पर्दे का एक बड़ा सितारा टूटकर शून्य में समा गया. आज हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ सिर्फ चालीस साल के थे और चालीस की उम्र इस दुनिया से जाने की नहीं थी. आज टीवी की दुनिया उदास है और अकादारी का संसार शोक से सुबक रहा है. सिद्धार्थ रात में सोए थे, किसे मालूम था कि अब वो कभी नहीं उठेंगे, बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ को हार्ट टैक आया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. ये खबर फिल्मी दुनिया के लिए किसी बज्रपात से कम नहीं थी. देखें शंखनाद का ये एपिसोड.