दिल्ली के ऑक्सीजन संकट पर हाईकोर्ट से लगातार फटकार खा रही केंद्र सरकार अफसरों को अवमानना के नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट चली गई. अदालत ने अफसरों के नोटिस पर तो स्टे लगा दिया लेकिन केंद्र सरकार से कल सुबह साढ़े दस बजे तक दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सुनिश्चित करने का ब्लू प्रिंट मांग लिया. अब सवाल ये है कि केंद्र दिल्ली के लिए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कहां से लाएगा? देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Delhi is facing an acute oxygen shortage. The Supreme Court asked the Centre to comply with the court's orders of supplying 700 MT oxygen to Delhi. The SC however stayed Delhi High Court's contempt proceedings against the Centre. Now the question is how the Union government will manage 700 MT of oxygen supply? Watch this episode of Shankhnaad.