त्रिरूपति मंदिर के प्रसाद को लेकर अब विवाद गहरा गया है. सवाल लोगों की आस्था का है. सवाल आस्था से खिलवाड़ का है. वो भक्त जिनके चढ़ावे तिरूपति दुनिया का सबसे अमीर मंदिरों में से एक है. वो भक्त जो अपने साथ सिर्फ प्रसाद लेकर नहीं जाते बल्कि प्रसाद के रूप में भगवान का आशीर्वाद लेकर जाते हैं. ऐसे में सवाल कि आखिर उनकी आस्था से खिलवाड़ का कौन जिम्मेदार है? देखें शंखनाद.