यूपी में क्या चल रहा है? पिछले कुछ दिनों से ये सवाल सियासी गलियों में गूंज रहा है. जिसकी शुरूआत लोकसभा में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के साथ शुरू हुई. नेताओं की बयान बाजी तेज हुई तो प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठकें होने लगीं. लखनऊ के नेता दिल्ली के चक्कर लगाने लगे. दूसरी ओर विपक्ष ने इस चिंगारी को हवा देनी शुरू कर दी. योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के संबंधों को लेकर चर्चा होने लगी. अब फिर दिल्ली में बैठकों का दौर है.