यूपी में सियासी बिसात बिछ चुकी है. पार्टियों ने 2022 की लखनऊ की लड़ाई के लिए कमर कस ली है. एक दूसरे के ऊपर जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां विकास को लेकर खींचतान जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू नहर परियोजना के उद्धाटन के लिए बलरामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने योजना का श्रेय लेने की सियासत पर तंज कसा. पीएम ने तंज मारा तो अखिलेश भी कहां चुप रहने वाले थे. लड़ाई अब फीता कैंची पर शुरू हो गई. अखिलेश बोले- अच्छा है लखनऊ से फीता दिल्ली से कैची मंगाई जा रही है. सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना 6623 किलोमीटर लंबी है जो यूपी के नौ जिलों की पांच नदियों को जोड़ती है. इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी जिसका इंतजार लंबे समय से इस इलाके के किसानों को था. देखें वीडियो.
An all-out credit war erupts between Samajwadi Party versus BJP in Purvanchal ahead of Uttar Pradesh assembly polls. After the inauguration of the Saryu Nahar water canal in Balrampur, PM tore into opposition saying they just fight for credits While SP claims that the saffron party just took over the projects initiated by their party. Watch the video to know more.