यूपी में खाकी एक बार फिर लहूलुहान हुई है. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस वालों को निशाना बनाया, जिससे कानपुर में हुए बिकरू कांड की खौफनाक यादें ताजा हो गईं. सवाल फिर उठने लगे कि आखिर यूपी में अपराधी इतने बेखौफ कैसे हैं कि वो कानून के रखवालों को भी अपना निशाना बनाने से डर नहीं रहे? कासगंज कांड के आरोपियों पर सीएम योगी ने NSA लगाने का आदेश दिया है. मुख्य आरोपी अब तक फरार है. यूपी पुलिस भले ही अपराधियों के सफाए का दावा करती रही हो लेकिन प्रदेश में इस ऑपरेशन क्लीन में पुलिस वालों को भी शहादत देनी पड़ रही है जो कि पूरे सिस्टम और प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.