Russia-Ukraine War: पूरा यूक्रेन तबाही का मंजर देख रहा है. यूक्रेन में सबसे ज्यादा हमले राजधानी कीव में देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन और रूस की इस लड़ाई में न्यूक्लियर प्लांट में रूस के कब्जे ने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. इस दौरान अब जंग कीव को लेकर तेज हो गई है. आज रूस की सेना कीव शहर के अंदर दाखिल हो गई, वहीं हमले तेज कर दिए हैं. कैसे यूक्रेन में 9वें दिन जारी है तबाही. आजतक संवादादाता गौरव सावंत की इस रिपोर्टिंग के दौरान एक बार फिर धमाकों की गूंज सुनाई दी है. देखिए ये रिपोर्ट.
Russia-Ukraine War: Ukrainian key cities like Kharkiv and the capital Kyiv have witnessed non-stop shelling by Russia. Meanwhile On day-9, heavy Russian shelling led to a fire at the plant site in Ukraine. Watch this episode of Shankhnaad.