अफगानिस्तान में फिर वही तालिबान आया है. वही तालिबान जिसके जुल्म का खौफ अफगानिस्तान के लोगों के जेहन में है. वही तालिबान जो जरा सी बात पर लोगों का खून बहाने से बाज नहीं आता. क्योंकि वादे तो बड़े-बड़े किए गए थे. दावा भी सबको हक देने का था. लेकिन अब जब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का चेहरा सामने आया है तो लोग इसे देखकर सहम गए हैं. क्योंकि तालिबान की सरकार में दुनिया के मोस्ट वांडेट आतंकी शीर्ष पदों पर हैं. मंत्रियों की फेरहिस्त में एक भी महिला नहीं है. सरकार बनने के साथ सड़कों पर महिलाओं पर चाबुक चलने शुरू हो गए हैं. ऐसे हालात के बीच भी हिंदुस्तान के कुछ नेता तालिबान से इंसाफ वाली सरकार की उम्मीदें पाले बैठे हैं. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.
A day after the Taliban unveiled the interim government in Afghanistan, former Jammu Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah on Wednesday said he hoped the militant group would "deliver good governance" in accordance with "Islamic principles". PDP chief and former JK chief minister Mehbooba Mufti also said that the Taliban should govern Afghanistan by 'real Sharia' law. Watch this episode of Shankhnaad.