केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ वर्चुअल बैठक की और कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर चर्चा की. देश में फिलहाल कोरोना के नए मामले बेहद कम हैं, 24 घंटे में 157 नए मामले सामने आए. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3,421 है, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है. देखें शतक आजतक.
Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya held a virtual meeting with the Indian Medical Association and discussed the status and preparedness of Covid. 157 new cases of Corona were reported in 24 hours in India. The recovery rate is 98.8 percent. Watch Shatak Aaj Tak.