दिल्ली की सियासत में बजरंगबली को लेकर अगली कड़ी, अपने इलाके में सुंदरकांड का पाठ कराएंगे आम आदमी पार्टी के विधायक. हर मंगलवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में सुंदरकांड का पाठ कराएंगे सौरभ भारद्वाज, आज से हुई शुरुआत. AAP के सुंदरकांड पाठ से तिलमिलाई बीजेपी, कहा- जीत रही है हमारी विचारधारा. दिल्ली जीत से उत्साहित केजरीवाल का मिशन उत्तराखंड, सभी 70 सीटों पर लड़ेगी आम आदमी पार्टी. जामिया हिंसा को लेकर चल रहे वीडियो वार पर एक्शन में पुलिस, जांच के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची SIT की टीम. जामिया यूनिवर्सिटी के वीडियो को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए बनी है SIT, वीडियोग्राफरों की भी ली जा रही है मदद. पुलिस के वीडियो में दिख रहा है जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस का गेट, पुलिसवालों को पत्थर मारते नजर आ रहे हैं 15 से 20 नकाबपोश.
Senior Aam Aadmi Party (AAP) leader Saurabh Bhardwaj has announced that he will organise a Sundar Kand path (recitation) on the first Tuesday of every month. Reacting to this step by Aam Aadmi Party, BJP MP Ramesh Bidhuri has said that our mission has been completed. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.