हाथरस कांड में यूपी सरकार ने सनसनीखेज दावा किया है. यूपी सरकार का कहना है कि इंसाफ की आड़ में दंगा भड़काने की साजिश रची जा रही थी. 'जस्टिस फॉर हाथरस' नाम की वेबसाइट पर जांच एजेंसियों को कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. साजिश के अहम सुराग भी सामने आए हैं. इस साजिश में पीएफआई और एसपीडीआई जैसे संगठनों पर शक जताया जा रहा है. निर्भया के गुनहगारों के वकील एपी सिंह हाथरस के आरोपियों का केस लड़ सकते हैं. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने उन्हें चिट्ठी लिखी है. देखिए शतक.
AP Singh, the lawyer who fought the case of all convicts in the 2012 Nirbhaya case, will be defending the accused in the Hathras gangrape case that has set off nationwide protests. Watch Shatak.